BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

"Connecting Dots: Journey Beyond" — लॉयड इंस्टिट्यूट में नए सत्र की शानदार शुरुआत


भविष्य के लीडर्स को मिला सफलता का मंत्र


Vision Live/ Greater Noida 
लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित “Connecting Dots: Journey Beyond” ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने नए सत्र की शुरुआत को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष मनोहर थहरानी एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि लॉयड का लक्ष्य ऐसे छात्रों को तैयार करना है, जो तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी उद्योग जगत की मांगों को पूरा कर सकें।

प्रेरक संदेश और जीवन मंत्र

  • प्रोफेसर एस.जी. देशमुख (आईआईटी दिल्ली) ने छात्रों को Gen Z की नई सोच को भारत की आधुनिक संरचना की नींव बताया और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
  • अरुण जैन (प्रिंसिपल कंसल्टेंट, TCS) ने कहा कि असफलताएँ सफलता की राह का हिस्सा हैं और आलोचनात्मक सोच (Critical Thinking) ही भविष्य की कुंजी है।
  • वेद आर्य (वाइस प्रेसिडेंट, फाइजरव) ने छात्रों को अपनी विशेषता (USP) पहचानने और निखारने की सलाह दी।
  • उद्यमी सरबजीत सिंह ने छात्रों में उद्यमिता की भावना जगाते हुए कहा कि जोखिम उठाना ही सफलता का असली आधार है।

विशेष उपस्थिति और सहभागिता

इस अवसर पर डॉ. ए.एल.एन. राव, डॉ. काकोली राव, तन्वी मंगल, डॉ. विजय यादव, आशीष परमार सहित कई शिक्षाविद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 800 से अधिक छात्रों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन श्री पियूष गर्ग द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सिर्फ ओरिएंटेशन नहीं, जीवन यात्रा की शुरुआत

Connecting Dots: Journey Beyond” ने छात्रों को यह संदेश दिया कि आने वाले चार साल सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि जीवन निर्माण, विचारों को दिशा देने और सपनों को उड़ान भरने का अवसर हैं।