इतिहास लेखन से शुरू हुआ पत्रकारिता का पडाव डिजिटल मीडिया तक
खबरें यानी हर एक घटना का आदान प्रदान पहले अखबारों फिर रेडियों, टीवी पर होता था। अब सूचनाक्रांति के दौर ने मीडिया की तस्वीर ही बदल गई है। मोटेतौर पर कहा जाए तो अखबार, रेडियो और टीवी से निकाल कर पत्रकारिता अब हर उस चीज में आ गई है जहां भी इंटरनेट है। वह मोबाइल है या फिर लैपटाॅप तथा डेस्कटाॅप। इंटरनेट मीडिया में अब तो मोबाइल खोलों और देश व दुनियां के बारे में सारा कुछ जान लों। इस डिजिटल मीडिया की हवा में हमने भी अपने को बदला और विजन लाइव हिंदी समाचार पत्र के सफल संपादन के क्रम में कूद गए इस आॅनलाइन मीडिया की दौड में। 30 मई-2020 हिंदी पत्रकारिता दिवस कोरोनाकाल में जब सब भारत में लाॅकडाउन का पालन कर रहे थे। इसी समय विजन लाइव न्यूज ने डिजिटल पत्रकारिता में कदम रखा और ब्लाग पर पोस्ट शेयर करने शुरू किए। कोरोना लाॅकडाउन की वजह से कई बडे अखबार प्रसारित नही हो पा रहे थे। ऐसे में विजन लाइव न्यूज का यह प्रयास खूब पंसद किया गया। हमारा पूरा प्रयास रहा है कि हिंदी पत्रकारिता की मूल आत्मा स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति को प्रथम स्थान यानी खबरों के साथ विचारों को भी प्रधानता देने का माध्यम विजन लाइव न्यूज बने। यहां यह भी बतना जरूरी है कि प्रिंट मीडिया से अब धीरे धीरे ज्यादातर मीडिया संस्थान वेबसाइट की पत्रकारिता पर ही आ गए हैं। यही कारण है कि बाजार में न्यूज वेबसाईट की संख्या में एकाएक वृद्धि हो चली है। इस प्रतिस्पर्धा के दौर में हम यकीन दिलाते हैं कि आज की इंटरनेट पत्रकारिता पर बाजारवाद कतई हावी नही होने देंगे। विजन लाइव न्यूज में विशेष रूप से स्तंभकारों और विषय विशेषज्ञों, विद्वानों तथा कला संस्कृति की ओर उन्मुख लोगों को प्राथमिकता दिए जाने का भी मूल उद्देश्य है। खबरांें साथ ही विजन लाइव न्यूज, जन्म दिन, शादी की सालगिरह और शादी की शुभकामनाएं जैसी पोस्ट एकदम फ्री पब्लिश करेगा। बस बाजार की इस कमी को पूरा करने के लिए हमने यह पत्रकारिता का आॅनलाइन माध्यम शुरू किया है। पत्रकारिता में प्रवेश की बात करें तो बात उन दिनों की है कि जब हाई स्कूल की कक्षा में थे। विज्ञान में गहरी रूचि होने के कारण वैज्ञानिक बनने की तमन्ना हिलोरे मारने लगी। अुनकूल परिस्थिति न होने कारण वैज्ञानिक बनने का सपना तो साकार नही हो सका। मन में सवाल आया कि साहित्यकार और इतिहासकारों की स्मृतियां हमेशा जीवंत रहती है। इसलिए क्यों न फिर साहित्याकार या इतिहासकार ही बना जाए। विज्ञान के बाद इतिहास में गहरी रूचि बढती ही गई। इतिहास का गहन अध्यन्न करने के बाद विचार आया कि दनकौर की झलक नाम से पुस्तक की रचना की जाए। दनकौर एक प्राचीन ऐतिहासिक महाभारतकालीन कसबा माना जाता है। यह दनकौर कसबा उस समय उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पडता था, मगर आज गौतमबुद्धनगर के यमुना सिटी में आता है। इस अपनी जन्म स्थली दनकौर के इतिहास के महत्व पर दनकौर की झलक 200 पृष्ठ की पुस्तक की रचना कर डाली। यह बात वर्ष 1999 में छात्र जीवन की रहीं थीं। पुस्तक लिख कर मुद्रण के लिए दे दी गई, मगर कुछ माह बाद पता चला जिस साथी को पुस्तक मुद्रित करनेे के लिए दी गई है, उसने दनकौर की झलक नाम से हमारी पुस्तक मुद्रित न करते हुए अपने नाम से सामचार पत्र पंजीकृत करा कर प्रासारित कर दिया। इस समाचार पत्र में दनकौर की झलक पुस्तक की सामग्री से विशेषांक भी था। साथी द्वारा किए गए इस कृत्य से गहरा धक्का लगा और कानूनी लडाई में हम पहुंच गए प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया नई दिल्ली। इसी बीच अपने साथ हुई धोखाधडी के मामले की खबरें छपवाने के लिए जब नोएडा से शुरू हुए दैनिक चेतना मंच समाचार पत्र के कार्यालय पहंुचे तो वहां पर मौजूद मिले संपादक श्री रामपाल सिंह रघुवंशी से मुलाकात हुई। आदरणीय श्री रामपाल सिंह रघुवंशी ने सलाह दी कि आपकी इतिहास की पुस्तक तो एक बार प्रकाशित होगी, इस कानूनी पचडे को छोडो और पत्रकारिता में आ जाओ। इस आमंत्रण पर स्थानीय स्तर पर दैनिक चेतना मंच से अगस्त-1999 में जुड गए और फिर पीछे मुड कर नही देखा। दैनिक चेतना मंच के बाद दैनिक वर्तमान सत्ता नोएडा, दैनिक पंजाब केसरी नई दिल्ली, दैनिक अमर उजाला मेरठ व नई दिल्ली संस्करणों में स्थानीय स्तर पर कार्य किया। इसके बाद दैनिक यथार्थ समाचार नोएडा में सफल पत्रकारिता का दौर रहा। गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा से शुरू हुए दैनिक महामेधा के तीनों संस्करण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा संस्करणों से बतौर क्राइम रिपोर्टर गौतमबुद्धनगर में नियुक्ति हुई। इसके बाद वर्ष 2007 में गौतमबुद्धनगर ब्यूरो चीफ और फिर सब एडिटर के पद पर कार्यरत रहे। वर्ष 2013 में विजन लाइव हिंदी समाचार पत्र का संपादन शुरू किया। साथ ही ’’कानून रिव्यू’’ लाॅ एंड क्राइम मैगजीन और वेबसाइट के साथ दैनिक जगत क्रांति नई दिल्ली संस्करण में ग्रेटर नोएडा से कार्यरत हैं। अतं में हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुछ ही समय में विजन लाइव न्यूज पोर्टल खासा लोकप्रिय हो चुका है। इसमें पाॅपुलर पोस्टों की संख्या यकायक बढती ही जा रही है। इसके साथ ही पाठक, विज्ञापनदाता, विभिन्न संगठन भी इसमें अपनी गहरी रुचि दिखा रहे हैं। हमे पूरी उम्मीद है कि ये भविष्य में भी इसी प्रकार अपना प्यार और सहयोग बनाए रखेंगे।
मोबाइल न.- 9811231821/9639406858
Email:- ilyas1821@gmail.com,visionlive123@gmail.com
विजन लाइव- हिंदी समाचार पत्र
विजन लाइव न्यूज- ऑनलाइन मीडिया
विजन लाइव न्यूज- डिजिटल- यूट्यूब चौनल