BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हरियाली तीज पर जाट समाज ग्रेटर नोएडा की महिलाओं की रंगारंग प्रस्तुति


🟢  अंसल गोल्फ लिंक-1 में हुआ भव्य आयोजन

▪️ लोकगीतों से गूंजा माहौल, नवविवाहितों से लेकर वरिष्ठ महिलाएं रहीं शामिल
▪️ तीज के महत्व पर श्रीमती राज दुलारी देवी ने किया संबोधित


Vision Live/ Greater Noida 
जाट समाज ग्रेटर नोएडा की महिलाओं ने शनिवार को हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया। यह आयोजन अंसल गोल्फ लिंक-1 में हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने लोकगीतों और आधुनिक संगीत पर नृत्य, मनोरंजन प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को रंगीन बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति चौधरी ने किया, जबकि श्रीमती सीमा चौधरी ने सभी महिलाओं का आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम की विशेष बात रही कि सबसे वरिष्ठ महिला श्रीमती राज दुलारी देवी ने हरियाली तीज के पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को साझा कर सभी को भावुक कर दिया।

इस आयोजन में नवविवाहित महिलाओं के साथ-साथ वरिष्ठ महिलाएं भी पूरे उत्साह के साथ शामिल रहीं। सामूहिक नृत्य, पारंपरिक परिधान, प्रतियोगिताएं और हास्य-व्यंग्य से भरे संवादों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा मलिक, तारा सिंह, प्रविता सिंह, सुमन तालान, गीता सिंह, संगीता सिंह, योगिता सिंह, सरला चौधरी, सपना चौधरी, रीता चौधरी, अनीता सिंह, नीरा डागर, सरोज तालान, रीना चौधरी सहित अनेक सदस्यों का योगदान रहा।