BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी


Vision Live / Dankaur

श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, तुलसीनगर, दनकौर में 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशी चौहान और अतुल सर ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अचमपाल कसाना द्वारा किया गया, जबकि संस्थापक सदस्य यशपाल कसाना और प्रधानाचार्य ग्लैडविन ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक ए.पी. सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। प्रधानाचार्य ग्लैडविन, खुशी चौहान और वंदना मेम ने भी स्वतंत्रता और उसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक रंग से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने सराहा।

कार्यक्रम में सुमित वर्मा सर, खुशी चौहान, पूनम वरे, निधि यादव, अतुल सर, यामीन सर, अंशुल सर, सोफिया, सबनम, अपूर्वा, दीपेश नागर, विवेक, वंदना, पारुल, ममता, आशु, आशा, सोनिया, पुष्पा नागर, साक्षी, मितानशी, सीमा, दिव्या, चंचल, रजनी, सविता, निशि, प्रीति सहित विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं और गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।