BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्व. चौधरी केसरी सिंह गुर्जर की दूसरी पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित

 मौहम्मद इल्यास "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
सामाजिक चिंतक, विचारक एवं देहात मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी केसरी सिंह गुर्जर की दूसरी पुण्यतिथि अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गोष्ठी की अध्यक्षता अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य ने की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय केसरी सिंह गुर्जर ने हमेशा ग्रामीण समाज और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद किया। उनका सपना था कि गांव और किसान संगठित होकर अपनी हक की लड़ाई लड़ें।


सुखबीर सिंह आर्य ने यह भी घोषणा की कि गौतम बुद्ध नगर में समाप्त की गई ग्राम पंचायतों के पुनर्जीवन के लिए जल्द ही जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और आवश्यक हुआ तो आंदोलन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद राव संजय भाटी ने कहा कि ग्रामीण लोकतंत्र को बचाना ही चौधरी केसरी सिंह गुर्जर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ग्राम पंचायतों को खत्म करना गांवों की अस्मिता पर प्रहार है, इसलिए इसके खिलाफ समाज को संगठित होकर खड़ा होना होगा।

इसके अलावा पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर,
बाबू सिंह आर्य, प्रमुख करमवीर नागर, और सुबेराम डबरा समेत कई वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और केसरी सिंह गुर्जर के योगदान को याद किया।

👥 इस मौके पर समाजसेवी मनवीर सिंह भाटी, सतपाल चौधरीजयकरण भाटी, पत्रकार विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में अतिक्रमण्य लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।