मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
– श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला-2025 दनकौर में रंगारंग कार्यक्रमों की शृंखला जारी है। श्री द्रोण नाट्यशाला में मंगलवार और बुधवार की रात रागनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बुधवार की संध्या रागिनी जगत के चर्चित गायक ज्ञानेंद्र सरधाना और उधम सिंह नागर एंड पार्टी ने अपनी प्रस्तुति से ऐसा समां बाँधा कि हजारों श्रोता देर रात तक झूमते रहे।
इस अवसर पर ज्ञानेंद्र सरधाना, उधम सिंह नागर, पेप्सी शर्मा, राधा चौधरी, अशोक चौटाला और शिवानी सिंगर ने एक से बढ़कर एक रागनियाँ प्रस्तुत कीं। महाभारत प्रसंग, देशभक्ति और उपदेशात्मक रागनियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। विशेष रूप से ज्ञानेंद्र सरधाना और राधा चौधरी द्वारा प्रस्तुत नरसी के भात की रागनी ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
वहीं, उधम सिंह नागर की दमदार प्रस्तुति ने वातावरण को और भी ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम का आकर्षण तब और बढ़ गया जब ज्ञानेंद्र सरधाना ने अपना चर्चित नया गीत “दिल्ली में फायर” प्रस्तुत किया। इस गीत पर युवाओं ने झूमकर तालियाँ बजाईं और माहौल गूंज उठा।
रागिनी संध्या में क्षेत्रभर से आए हजारों लोग देर रात तक लोकसंगीत का आनंद लेते रहे और कलाकारों को खूब सराहा।