BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

काजल भाटी का कमर्शियल पायलट बनने पर क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

 


मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 

गांव शहदरा निवासी काजल भाटी के कमर्शियल पायलट बनने पर गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। पायलट बनने के बाद जब काजल अपने पैतृक गांव पहुंचीं, तो गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में गौरव और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

गांव के पूर्व प्रधान बीरसिंह भाटी ने कहा, “हमारी इस बेटी ने पूरे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।” किसान नेता सुभाष भाटी शहदरा ने कहा, “काजल किसान परिवार से आती हैं, और जब कोई किसान की बेटी ऐसी ऊंचाइयों को छूती है, तो यह हम सभी के लिए गर्व की बात होती है।”

किसान नेता राजवीर मुखिया ने गांव पहुंचकर काजल को बधाई दी और कहा कि काजल की उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगी। वीरेंद्र मुखिया ने कहा, “मेरी बहन ने गांव का नाम रोशन किया है, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।”

फिलहाल काजल भोंडसी, गुरुग्राम स्थित मारुति कुंज में निवास कर रही हैं, लेकिन अपने पैतृक गांव शहदरा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सम्मान बढ़ाने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर डॉ. महेंद्र नागर, वीरसिंह यादव, जोगेंद्र अवाना, पूर्व विधायक किशन प्रधान, बीरसिंह प्रधान, अजब भाटी, प्रेमसिंह भाटी, राजबीर मुखिया, सुभाष भाटी, ललित भाटी, हरवीर नागर, रमेश कसाना, गौतम अवाना, ललित अवाना, हरीश लोहिया, रवि लोहिया, विनोद प्रधान, नरेंद्र भाटी, महिपाल भाटी, हातम भाटी, सिंहराज एडवोकेट, कपिल भाटी, राजेंद्र भाटी, टीकम मुखिया, पवन बसोया, अजय खारी और मटरू नागर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।