BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मिठाई दुकानदार की मौत से बाजार में मचा कोहराम


असलम परवेज / देवरिया
भाटपाररानी । कस्बा के गुदरी बाजार में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से एक मिठाई दुकानदार की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। 
थाना क्षेत्र के लाखोपार निवासी तूफानी गोंड़ (55) पुत्र स्व बालकिशोर का कस्बा के वार्ड नम्बर 11 गुदरी बाजार में मिठाई की दुकान है। शुक्रवार की दोपहर में मौसम खराब था हल्का बारिश हुआ था। तूफानी और उनके बड़े भाई मुन्ना गोंड़ गुदरी बाजार में एक ही पास वर्षो से कटरैन की दुकान में मिठाई, नाश्ता चाय आदि की दुकान चलाते है। शुक्रवार को भी दोनों भाई दुकान खोल कर काम धाम कर रहे थे। दिन के दो बजे के आसपास तूफानी अपने दुकान पर कटरैन के लिए सपोर्ट में लगा पाइप को पकड़ कर खड़ा थे इसी दौरान वे करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर गए। आनन फानन में पड़ोस के दुकानदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।  तूफानी गोंड़ अपने तीन भाइयों में दूसरे नम्बर के भाई थे। उनके बड़े भाई मुन्ना गोंड़ का भी बगल में मिठाई की दुकान है। छोटा भाई ललन गोंड़ भी उसी मुहल्ले में दुकान खोल किए है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तूफानी के पांच संतानों में तीन बेटी है सभी का शादी हो गया है। बड़ा बेटा  व उपेंद्र  व छोटा बेटा जितेंद्र गोंड़ है।