विजन लाइव/दादरी
दादरी नगर भारतीय जनता पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी में राजपूत समाज के तीन प्रमुख प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी मिलने पर पूरे समाज में उत्साह और हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर प्रताप विहार स्थित ठाकुर सुखवीर सिंह शिशोदिया के आवास पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राजपूत समाज ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन और राष्ट्रहित में सदैव समर्पित रहेंगे।
समारोह में ठाकुर जतिभान सिंह आर्य को मंडल उपाध्यक्ष, ठाकुर सुशील कमलेश सिंह को नगर मंत्री और ठाकुर अनूप राठौर को सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ठाकुर क्षत्रिय समाज के सभी प्रमुख लोगों ने एक स्वर में भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने समाज को प्रतिनिधित्व देकर जो विश्वास जताया है, वह ऐतिहासिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में ठाकुर सुधीर कृष्ण पंवार, श्यामवीर चौहान, रूप किशोर, कालीचरण रावल, दीवान सिंह रावल, ठाकुर सुशील कुमार, आनंद सिंह, प्रशांत सिंह, विनीत गौड़, दिनेश रावल, ठाकुर प्रमोद कुमार, ठाकुर ऋषिपाल सिंह, ठाकुर सुधीर सिंह सहित सैकड़ों राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।