जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य विदाई समारोह सम्पन्न
भावुक लम्हों, रंगारंग प्रस्तुतियों और प्रेरणादायी संदेशों के बीच विद्यार्थियों को दी गई विदाई
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में पीजीडीएम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में विद्यार्थियों ने जहां अपने अनुभव साझा किए, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के पूजन से हुई। इसके बाद पीजीडीएम प्रथम वर्ष की छात्रा ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने की। डॉ. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “हर विदाई एक नई शुरुआत होती है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी ज्ञान, नेतृत्व और मूल्यों से संपन्न होकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह बैच संस्थान का नाम देश-विदेश में रोशन करेगा।”
संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “विदाई का यह क्षण केवल अलविदा कहने का नहीं, बल्कि उन उपलब्धियों को स्मरण करने का है जो आपने यहाँ अर्जित की हैं।”
संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट अकादमिक और सह-पाठ्यक्रम प्रदर्शन के लिए सराहा और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता और वीडियो प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को भावुक और मनोरंजक बना दिया। विशेष आकर्षण रहा पासआउट विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फैशन शो और रैंप वॉक, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डीजे नाइट के दौरान रॉकस्टारबॉयज़ डीजे अमित की टीम ने धमाकेदार प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित जनसमूह थिरकने पर मजबूर हो गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रभावशालीढंग से किया, और इसका समग्र संयोजन संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रुचि रायत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
समारोह के अंत में केक कटिंग, स्मृति चिन्ह भेंट और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट उपाधियों से सम्मानित छात्र-छात्राएँ रहे:
- मिस्टर फेयरवेल: आकाश बलियान
- मिस फेयरवेल: स्नेहा सोनकर
- मिस्टर मैजेस्टिक: सिद्धार्थ आर्या
- मिस दिवा: तपस्या यादव
- मिस्टर जीआईएमएस: अंकित कुमार
- मिस जीआईएमएस: बीथिका पुजारी
समारोह में विद्यार्थियों ने भावुक स्वर में संस्थान को उनके सर्वांगीण विकास और बेहतर प्लेसमेंट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया, जिसका परिणाम है कि आज वे सफल करियर की ओर अग्रसर हैं।
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गुणवत्तापरक शिक्षा और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह विदाई समारोह उस प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा जिसमें एक और सशक्त बैच को भविष्य के लिए विदा किया गया।