ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बांटे 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के आवंटन पत्र
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश सरकार की किसान-हितैषी नीतियों के तहत ग्राम बिरौंडा के किसानों को 25 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद उनका अधिकार मिला। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बिरौंडा गांव के 30 किसानों को 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के आवंटन पत्र सौंपे गए।
इस विशेष अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह की विशेष पहल और निरंतर प्रयासों की सराहना की गई, जिनके हस्तक्षेप से यह समाधान संभव हो पाया। विधायक ने कहा कि "यह किसानों के संघर्ष की जीत है और सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण भी।"
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार, भू-विभाग के विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र, और प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक सुधीर सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी उपस्थित रहे। गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवा किसान और अन्य ग्रामीण भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार और प्राधिकरण की प्राथमिकता किसानों के हितों की रक्षा करना है। इसी क्रम में वर्षों से लंबित मामलों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान किसानों के चेहरों पर वर्षों की उम्मीद पूरी होने की खुशी साफ झलक रही थी। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शेष पात्र किसानों को भी नियमानुसार भूखंडों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा।