BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन


Vision Live/ Dankaur 

तुलसी नगर, दनकौर। सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम और शैक्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण विषयक मॉडल्स, चार्ट्स और नारे प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन खुशी मेम ने किया। विद्यालय के प्रबंधक अचमपाल कसाना ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा—

“पृथ्वी हम सभी के जीवन का आधार है। यह न सिर्फ़ हमें शुद्ध हवा, जल और भोजन देती है, बल्कि हमें जीने का एक सुरक्षित वातावरण भी प्रदान करती है। लेकिन आज जिस तरह से हम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, वह अत्यंत चिंताजनक है।

आज पृथ्वी दिवस के इस अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़ लगाएंगे, जल का संरक्षण करेंगे, प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे।

बच्चों, आप ही इस पृथ्वी के भावी रक्षक हो। जब आप पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे तो पूरा समाज जागरूक बनेगा। हम सब मिलकर यदि छोटी-छोटी आदतें बदलें तो बड़े बदलाव संभव हैं।

आज यहां मौजूद सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से मेरा निवेदन है कि आप प्रकृति से जुड़ें, उसे समझें और उसकी रक्षा करें। यही पृथ्वी दिवस का असली संदेश है।”


उद्बोधन के पश्चात विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया गया। छात्रों ने ‘पृथ्वी हमारी माँ है’, ‘हरित पर्यावरण, सुरक्षित जीवन’ जैसे संदेशों के साथ रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरे वातावरण में जागरूकता का संदेश गूंज उठा।

इस अवसर पर स्कूल परिसर में पर्यावरण विषयक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण और हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों और पोस्टर्स को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में खुशी मेम, पूनम वरे, निधि यादव, अतुल सर, सोफिया, सबनम, अपूर्वा, दीपेश नागर, केशव शर्मा, सुमित, विनय कसाना, विवेक कसाना, मानसी, वंदना, सोनिया, पुष्पा नागर, चंचल, रजनी, सविता, निशि, शिवा सर, फिजा, फरीन, आँशु मेम, आशा मेम, चंद्रप्रभा मेम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव बना, बल्कि उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए एक नई सोच के साथ प्रकृति के संरक्षण का संकल्प भी लिया।