BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नगर पंचायत दनकौर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी ने गरीब, असहाय और वृद्धजनों को कंबलों का वितरण किया

Vision Live/Dankaur 
नगर पंचायत दनकौर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी ने गरीब, असहाय और  वृद्धजनों को कंबलों का वितरण किया।  नगर पंचायत कार्यालय दनकौर में डस्टबिन और कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी, प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने सैकड़ो गरीब और वृद्धजनों को कंबल वितरित किए।उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी के इस मौसम में गरीब और वृद्घजनों  के बचाव के लिए यह कंबल मुफीद साबित होंगे। भाजपा सरकार की ओर से सर्दी से बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था और साथ ही रैन बसेरे भी सर्दी से बचाव के लिए खास उपाय किए गए हैं। इस मौके पर सभासद मोहित दक्ष, दुष्यंत कुमार, सौरभ सागर , देवेंद्र कुमार, हरिओम सैनी आदि मौजूद रहे।