BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का 24 जनवरी 2025 को  मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
समाधान समिति के निदेशक कुमार मौसम द्वारा योजना के संबंध में दिया गया व्यापक प्रस्तुतीकरण
युवक/युवतियों ने कार्यशाला में उपस्थित होकर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्राप्त
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर 
       उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुरूप युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
      मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें समाधान समिति के निदेशक कुमार मौसम द्वारा योजना के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से व्यापक प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना का तहत 21 से 40 वर्ष आयु तक के युवा जो न्यूनतम कक्षा 8 पास हो तथा किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, उन युवाओं को विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र हेतु 5 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी तथा बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा।
      समाधान समिति के निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत लाभार्थी को 10% सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी और प्रारंभ के 6 महीने तक लाभार्थी को लोन की अदायगी नहीं करनी है। यदि किसी लाभार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, तो वह भी इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं, ऋण स्वीकृत होने के उपरांत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल msme.up.gov.in पर स्वयं या जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे या जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
      अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कार्यशाला में उपस्थित आईटीआई, पॉलिटेक्निक, आरसेटी, स्किल डेवलपमेंट मिशन के अधिकारियों से कहा कि वह अभियान चलाकर अपने-अपने संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का चयन करते हुए उनको इस योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराये तथा सीएससी के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित सभी जन सुविधा केंद्रों के संचालकों को भी इस योजना के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दें, ताकि उनके माध्यम से युवक/युवतियां आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकें।
      इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का संचालन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त उद्योग कुमारी स्वीटी उपाध्याय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, आरसेटी, स्किल डेवलपमेंट मिशन तथा सीएससी प्रभारी अधिकारियों के साथ 100 से अधिक युवक/युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।