BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डा0 ब्रिगे0 राकेश कुमार गुप्ता जिम्स के पुन: निदेशक हुए नियुक्त


Vision Live/Greater Noida 
पूर्व निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश कुमार गुप्ता के विगत कार्याें को देखते हुए शासन ने पुनः उन पर भरोसा करते हुए जिम्स निदेशक का कार्यभार सौंपा। शासन द्वारा कराये गये साक्षात्कार उपरान्त  डा0 ब्रिगे0 राकेश कुमार गुप्ता को 5 वर्ष के लिए निदेशक नियुक्त किया। उन्होंने लगभग 5 माह उपरान्त आज अपरान्ह राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के निदेशक पद का कार्यभार पुनः ग्रहण किया। दिनांक 08 अगस्त 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था जिसके उपरान्त शासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव को कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार सौंपा था। डा0 ब्रिगे0 राकेश कुमार गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करते ही अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पूर्व में किये कार्यां को आगे बढाने के साथ मरीज देखभाल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अस्पताल का NABH और NABL प्रमाणीकरण कराये जाने के साथ दिल के मरीजों के लिए पी0पी0पी0 मॉडल पर कैथ लैब स्थापित कराये जाने की बात कही। संस्थान में ट्रॉमा सेन्टर बनवाये जाने के साथ ही न्यूरोसर्जरी प्रारम्भ कराये जाने का आश्वासन दिया। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विशिष्टताओं में फेलोशिप प्रारम्भ किये जाने व सुपर स्पेशियलिटी पाठयक्रम प्रारम्भ कराये जाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में चाइना में फैले नये वायरस HNP Virusकी जॉच सुविधा उपलब्ध जिम्स में कराये जाने तथा उसके उपचार हेतु अलग से वार्ड बनाये जाने की सूचना दी।