Vision Live/Greater Noida
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में सी बी एस ई द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम-ज्ञान का सिद्धांत (CAPACITY BUILDING PROGRAMME – THEORY OF KNOWLEDGE) कार्यशाला का समापन हुआ l कार्यशाला का विषय ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में ‘ज्ञान का सिद्धांत’ को शामिल करना’ था l कार्यशाला की वक्ता ‘श्रीमती गीतांजलि सागर चोपड़ा, (20 वर्षों से अधिक अनुभव वाली एक प्रतिष्ठित शिक्षिका हैं, तथा के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में अंग्रेजी की पीजीटी हैं और श्रीमती सुश्री सोनम अरोड़ा (एक अनुभवी शिक्षिका हैं, जिनके पास 17 वर्षों का अनुभव है, जो के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में पीजीटी के रूप में अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता रखती हैं, रहे l कार्यशाला में कुल 27 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया l आए हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यशाला की और विद्यालय के द्वारा उत्तम आयोजन की बहुत सराहना की l साथ में कहा कि इस तरह की कार्यशाला से विद्यालयों , शिक्षकों व छात्रों का विकास होगा l
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेनू सहगल ने कार्यशाला के सफलतम समापन के लिए प्रशिक्षक वक्ता गण को तथा प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यशाला के आयोजन में विद्यालय के समस्त कार्यकर्त्ताओं को साधुवाद दिया l