Vision Live/Greater Noida
जिला स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषदीय मिनी बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आज स्पोर्ट्स स्टेडियम मलकपुर,सूरजपुर-गौतम बुद्धनगर में राहुल पंवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी l द्वारा खेलों का उद्घाटन किया गया। इसमे नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री ने कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है, प्रतियोगिताओं से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। शारीरिक विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है तथा स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क विकसित होता है। मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा यहां से सभी विजेता बच्चे मंडल,प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे तथा जो बच्चे इस स्पर्धा में विजयी नहीं हुए हैं वह आगे और खेलों में बेहतर करेंगे। उद्घाटन समारोह में संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सतपाल भाटी,बृजेश कुमार,गंगाराम शर्मा, सतेन्द्र कुमार,उपासना वर्मा,मुकेश वत्स,संजय मौर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे।