Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद (योग एवं ज्ञान के प्रोफेसर), डॉ. अर्चना गुप्ता (गायनोलॉजिस्ट, जिम्स), और ज्योति कौरव (विश्वविद्यालय की शिक्षिका) ने ध्यान के महत्व, इसके लाभ, और इसे सहजता से अपनाने के तरीकों पर अपने विचार साझा किए।
प्रोफेसर संजय शर्मा, डॉ अर्पित भरद्वाज (डीन), डॉ अरुण सोलंकी ने सभी को ध्यान और योग से स्वस्थ्य जीवन जीने और सकारात्मक प्रभाव के महत्व के बारे में बताया । कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ. गौरव कुमार द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र में प्रतिभागियों को निर्देशित ध्यान कराया गया और उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मानसिक शांति, स्वास्थ्य, और जीवन में सकारात्मकता के महत्व को रेखांकित किया।