BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भाजपा जिला गौतमबुद्धनग़र के सभी ११ मंडलों में वीर बाल दिवस मनाया


Vision Live/Greater Noida 
भाजपा जिला गौतमबुद्धनग़र शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश पर सभी ११ मंडलों पर वीर बाल दिवस मनाया गया। जिला इकाई एवं ग्रेटर नोएडा मंडल के कार्यकर्ता अल्फ़ा २ के गुरुद्वारे में पहुँच कर धर्मरक्षा मे सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुए बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेहसिंह जी को याद करते हुए 'उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वीर बाल दिवस' पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री योगेश चौधरी व धर्मेन्द्र कोरी ने साहबजादो को याद करते हुए बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य पर पूरे देश में वीर बाल दिवस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा 21  से  27 दिसम्बर-2024 तक एक सप्ताह तक पूरे देश में बाल दिवस के रूप मनाया जा रहा है। मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना से लड़ते पूरा परिवार बलिदान हुआ । गुरू गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की याद में इस दिवस को मनाया जाता है। ज़ोरावर सिंह, फ़तहे सिंह जी को मुग़लों ने उनको यातनाएँ देकर दीवारों में जिंदा चिनवा दिया ,पर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया । मुगलों को अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया लेकिन सिर नहीं झुकाया। वही जिला उपाध्यक्ष  कार्यक्रम संयोजक पवन नागर ने बताया कि जब हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस का कार्यक्रम जमीनी स्तर पर करवा कर राष्ट्रभक्ति ,धर्मरक्षा की भावना को जगाने का प्रयास किया है। गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को और उनके अनुयाइयों को  यातनाये देकर मतीदास को चीर दिया ,भाई सतीदास को जलते तेल मे तल दिया और भाई दयाला को रूई से लपेटकर आग लगाकर जिन्दा जला दिया । ऐसी ऐसी यातनाएँ उनके अनुयायीयो को देकर मारा गया और इस तरह पूरे परिवार को बलिदान किया, उनका कर्ज हम कभी नही चुका सकते है और हम सभी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर संगोष्ठी, प्रभातफेरी, और गुरुद्वारों मे जाकर शबद कीर्तन कर इस कार्यक्रम को कर रहे है और याद करते हुए साहेबजादो को श्रृद्धांजलि दे रहे है।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से  जिला महामंत्री योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पवन नागर ,जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिलामंत्री सत्यपाल शर्मा  और अमित शर्मा ,महेश शर्मा, मुकेश चौहान,  महेन्द्र प्रधान, गजेन्द्र शर्मा ,संजय चौहान ,यतेन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।