BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नोएडा में किसान और पुलिस आमने-सामने


मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
नोएडा में किसानों का जन सैलाब उमड पड़ा है। उधर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग  गाए हैं। बैरिकेडिंग को मजबूती देने के लिए सड़क पर कंटेनरों को भी मिलकर खड़ा किया गया है। गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों और आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान महामाया फ्लाईओवर से आगे कूच कर गए हैं। वहीं पुलिस किसानों को रोकने का भरसक प्रयास कर रही है।  खबर मिल रही है किसानों ने कुछ बैरिकेडिंग तोड़ दिया है और कंटेनरों की अस्थाई दीवार की ओर आगे बढ़ रहे हैं। तीखी नोंक झोंक के बाद किसान और पुलिस आमने-सामने हैं। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने "विजन लाइव" को बताया कि किसान कतई भी पीछे हटने वाले नहीं है ,चाहे लाठी खानी पड़े या फिर गोली। किसानों के सब्र का बांध अब जवाब दे गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर गत 25 नवंबर 2024 को और फिर यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर 28 नवंबर 2024 को किसानों का महापड़ाव जारी रहा ,किंतु गूंगी बहरी सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि अब सरकार से आर पार की लड़ाई होगी और किसान अपनी मांगों को मनवा कर ही दम लेंगे।