Vision Live/Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री केडी गुर्जर के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन सूरजपुर में किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री केडी गुर्जर ने कहा, कि आपका रक्तदान किसी को जीवन दान देगा,वही मेरे जन्मदिन का सच्चा उपहार है। हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और "बटेंगे तो कटेंगे" इस नारे को दोहराते हुए उन्होंने परम पूजनीय महंत योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री ने अपने कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर गरीब बच्चों को वस्त्र वितरण किए।
इस मौके पर अवनीश कुमार सोनू भैया प्रदेश उपाध्यक्ष दिल्ली ने अपने प्रिय अनुज को स्नेह पूर्ण आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास गौतम बुद्ध नगर के जिला मंत्री शिवकिशोर जगनंदन सिंह उपस्थित रहे। भूपेंद्र सिंह, हरीश नागर, पंकज , ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के जिला अध्यक्ष बृजानंद , मनीष पाल ,रविन्द्र मास्टर , मोनी , धनंजय , ज्योति ,रविन्द्र , कुलदीप ने भी रक्तदान किया l
गरिमामई उपस्थित ओमवीर सिंह बैसला, गौरव, अनिल भाटी, बालेंद्र मिश्रा, पवन ठाकुर ,विशाल ,हेमंत कुमार, सत्येंद्र पाल आदि कार्यकर्ताओं की रही।