उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा "स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना" के तहत जीबीयू के 400 छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण
Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, में आज "स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना" के तहत जीबीयू के 400 चयनित छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविन्द्र कुमार सिंहा और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षकों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि प्रो रविन्द्र कुमार सिंहा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि यह योजना उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल शिक्षा और तकनीकी दक्षता के माध्यम से सशक्त बनाना है। यह कदम छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साधनों से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जब यह योजना घोषित हुई थी उस वर्ष इस योजना में जीबीयू को शामिल नहीं किया गया था। स्वयं कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलाधिपति श्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में लाया गया तत्पश्चात विश्वविद्यालय को इस योजना में शामिल किया गया और आज उसी प्रयास की वजह से आप सभी छात्र-छात्राओं को टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हो रहा है। आप सभी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई।
कार्यक्रम के दौरान गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि डिजिटल युग में तकनीकी सशक्तिकरण शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलता है। यह योजना छात्रों को आत्मनिर्भर और कौशलयुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस योजना का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराकर उनकी डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देती है। यह योजना छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और डिजिटल संसाधनों तक सरलता से पहुंच प्रदान करती है।
इस योजना की जब शुरुआत हुई थी तो उस समय माननीय मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि युवाओं के सशक्तिकरण से ही राज्य और देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश का हर युवा डिजिटल क्रांति का हिस्सा बने और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस पहल को अपने शिक्षा और कौशल विकास के लिए मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम का समन्वयन प्रभारी छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकगण एवं क्रमचारी मौजूद रहे।