BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपा जिला संगठन की मासिक बैठक जेवर में सम्पन्न


Vision Live/Greater Noida 
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जेवर नगर के बुंदेला चौक पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में अयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ भी नहीं है। जन-जन का विकास करने का वादा करने वाली वाली भाजपा सरकार चंद उद्योगपति को लाभ पहुँचाने की नीयत से काम कर रही है। पिछले कुछ सालों में देश में महंगाई और बेरोजगारी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी भाजपा सरकार की उपलब्धि है। देश का नौजवान रोजगार के लिए और किसान अपने हकों के लिए सड़क पर है। भाजपा सरकार अग्निवीर जैसी योजना और काले कृषि कानून लाकर नौजवान और किसान को ठगने का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, डॉ इन्दरपाल छौकर, नरेन्द्र नागर, सुनील भाटी देवटा, राजेश रोही, जाने आलम नूरी, शशि यादव, केशव शर्मा, रामनरेश चौधरी, मेंहदी हसन, विजेन्द्र चौधरी,  प्रवीण भाटी, डॉ.विकास जतन,दयाराम शास्त्री,  मोहित नागर, हुकुम सिंह भारती, लोकेश भाटी, डॉ जावेद, सादाब सलमानी, इंजी गजेंद्र यादव, विपिन कसाना, खुशी यादव, सलीम राव, शाहरुख इदरीश, नवाब कुरैशी, प्रेमपाल रावल, विवेक बेनीवाल, समीर खान, राजेश स्वामी आदि मौजूद रहे।