BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिजली विभाग के अधिकारियों की पोल पट्टी खोली

Vision Live/Greater Noida 
नोएडा क्षेत्र के गांव गढ़ी शहदरा में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता हरीश कुमार समस्याओं को सुनने आए। भारतीय किसान यूनियन( भानु) के जिला मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी शहदरा  ने मुख्य अभियंता को गांव की समस्या से अवगत कराया। इनके साथ अधिशासी अभियंता, एसडीओ जेई आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।  सुभाष भाटी ने कहा मेरे गांव में  केविल बहुत पुरानी हो गई है , उनको बदला जाए और बिजली के पोल भी नालियों में बीचोबीच लगे हुए उनका सर्वे कर के  ठीक से लगाया जाए और नए खंभे एवं केविल भी लगाए जाए  तथा  बिल के नाम पर किसानों को परेशान किया जाता है। नए कनेक्शन के नाम पर गांव वालों को परेशान किया जाता है,  अधिकारी पैसे मांगते हैं। सुभाष भाटी  ने कहा हमारे  गांव मे बहुत बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के आवश्यकता है। मुख्य अभियंता ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक  सुना और जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर  वीरसिंह प्रधान, राजेश भाटी , सुभाष भाटी, कपिल भाटी, नवीन खारी ,अंकित शर्मा, उद्यम नागर, प्रकाश पंडित ,पवन बेसोया ,सतीश भाटी ,देवू भाटी, नरेंद्र खारी ,राहुल पंडित, मोहित भाटी ,कर्मवीर भाटी, सचिन खारी, नवीन शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।