Vision Live/Greater Noida
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में दिनाँक 09 अक्टूबर-2024 को रामलीला मंचन में बतौर मुख्यतिथि पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री मंत्री नवाब सिंह नागर पहुँचे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों की जीवन में उतरने के प्रति बल दिया । पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि रामलीलाओं के माध्यम से भगवान राम के आदर्श जीवन की लीलाओं को देखने में मिलता है राम जब भी रहे मर्यादित रहे ।नउन्होंने कहा कि मोदी और योगी देश व प्रदेश में विकास कार्यों के साथ भारतीय संस्कृति सनातन को लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने के कार्य में लगे है ।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की ओर से पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर पटका पहनाकर तलवार के रूप में स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि रामलीला मंचन की शुरुआत पूजा आरती के साथ हुई । शबरी मिलन, श्री राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, विभीषण शरणागती, रामेश्वरम स्थापना तब की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। उन्होंने बताया की सीता की खोज करते हुए जब हनुमान जी लंका पहुंचे तो उन्होंने कई राक्षसों को संहार कर दिया। रावण ने हनुमान जी की पूजा में आग लगवा दी हनुमान जी ने लंका को जलाकर राख कर दिया। प्राचीन कालीन बाराही मेला प्रांगण जैसे ही सोने की लंका धूं-धूं कर जल उठी तो जय श्री राम के नारों से पूरा प्रांगण ही गुंजयमान हो उठा। श्री आदर्श रामलीला महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा ने बताया कि रामलीला मंचन देखने के लिये रोज़ भारी संख्या में दर्शक पहुँच रहे है मेले में बच्चे झूला झूलने से लेकर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द भी लिया जा रहा है।
रामलीला मंचन पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, महाप्रबंधक लक्ष्मण सिंघल,प्रबंधक ओमवीर बैसला और अनिल भाटी, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा,, केपी कसाना, बिजेन्द्र सिंह भाटी, सोविन्द्र सिंह भाटी, सुनील चावड़ा, बिजेंद्र मुदग़ल, सचिन जिन्दल, सुभाष शर्मा, राजेश ठेकेदार, विनोद भाटी, रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, विनोद पंडित, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर , अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, चेतन शर्मा, अनिल आर्य, रविन्द्र मास्टर, शिव किशोर, विशाल कुमार ,सुभाष शर्मा जीन्स वाले ,चेतन शर्मा, अरुण शर्मा ,नवीन देवधर ,ओमपाल ठाकुर, डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा ,योगेश अग्रवाल, चिराग गोयल, उज्जवल गर्ग तुषार अग्रवाल, अनिल शर्मा ,सचिन शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों दर्शक लोगो ने रामलीला मंचन को देखा ।