BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कालेज में उद्यमिता विकास पर सेमिनार

 
Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में उद्यमिता विकास विषय पर सेमिनार  का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथी इनोवेशन हब, एकेटीयू के ओनरेरी एडवाईजर, डी.एस.वी.वी. शांतिकुंज, हरिद्वार एवं श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी राजस्थान के पूर्व कुलपति तथा इंस्टीट्यूट आफ एंटरप्रन्योर्शिप डेवेलपमेंट, लखनऊ के पूर्व निदेशक डा. एस पी मिश्रा का स्वागत संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा निदेशक प्रो. विनय गुप्ता ने किया । प्रो. एस. पी. मिश्रा ने बताया कि देश में स्टार्टअप तथा उससे संबधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी के अभाव के कारण अधिकांश युवा पहल नही कर पाते हैं, जबकि सरकार ने उद्यमिता को बढाने के लिए अनेको योजनाए प्रारंभ की है । छात्रों को अपने नये उद्यम को शुरु करने के लिए संस्थान के इंक्युबेशन का सहारा लेना चाहिए तभी हम वैश्विक स्तर पर चल रही बेरोजगारी की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। उन्होने छात्रो को उद्यमिता के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाओं से अवगत कराया । सेमिनार में आई ई सी के २०० छात्रों ने भाग लिया । 
संस्थान के प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. शक्ति प्रकाश ने मुख्य अतिथि डा. एस पी मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । संस्थान के शिक्षक प्रो. सुधाकर श्रीवास्तव, प्रो. शायना अंजुम, प्रो. निदा सरफराज, प्रो माधव प्रसाद तथा प्रो. उमेश गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस अवसर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।