BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया हिन्दी-दिवस

Vision Live/Dankaur 
 श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक डॉ0 देवानन्द सिंह एवं सहसंयोजिका डॉ0 शिखा रानी रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 हरिप्रताप  (तहसीलदार, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकारी), विशिष्ट अतिथि  प्रभात राय  (तहसीलदार, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकारी), विशिष्ट अतिथि डॉ0 राकेश अग्रवाल (राष्ट्रीय कवि, पूर्व विभागाध्यक्ष एस0एस0वी0 कॉलेज, हापुड़ एवं प्राचार्य, कार्यकारी निदेश), अतिथि डॉ0 रानी कमलेश अग्रवाल (कवित्री), महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  मनीष कुमार अग्रवाल एवं डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मार्ल्यापण करके किया गया। मंच का संचालन डॉ0 शिखा रानी (प्राध्यापिका, हिन्दी विभाग) के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स  ने उपस्थित समस्त प्रबुद्धजनों एवं छात्र/छात्राओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुये मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, अतिथि एवं प्रबन्ध समिति के परिचय से सदन को रुबरु कराया एवं हिन्दी दिवस के अवसर पर कविता पाठ एवं गीत भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य विषय- ‘‘हिन्दी भाषा की वैश्विक स्थिति एवं हिन्दी भाषा में रोजगार के अवसर’’ पर मुख्य अतिथि डॉ0 हरिप्रताप ने छात्र/छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।  प्रभात राय ने भी हिन्दी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये एवं श्री राकेश अग्रवाल (कवि) ने छात्र/छात्राओं को हिन्दी भाषा को अपनाने, आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया एवं काव्य पाठ कर छात्र/छात्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ0 रानी कमलेश अग्रवाल (कवियत्री) ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से छात्र/छात्राओं को हिन्दी से जुड़ने के अवसरों से प्रेरित किया। महाविद्यालय सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि हम सब हिन्दी भाषा लोग है और हिन्दी हमारी मातृ भाषा है। हिन्दी पर हम सभी को गर्व महसूस करना चाहिए और अपनी मातृ भाषा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिये। आज के इस युग में हिन्दी में भी हजारों अवसर है। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा कविता पाठ का भी आयोजन कराया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार का निर्णय किया गया। डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया ने कविता पाठ किया जिसका शीर्षक ‘‘अना को मना’’ रहा एवं उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही डॉ0 देवानन्द सिंह (विभागाध्यक्ष कला संकाय एवं एस0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी) ने भी हिन्दी में रोजगार के अवसरों का विस्तृत वर्णन करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों एवं छात्र/छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। अन्त में मंच का संचालन करते हुये डॉ0 शिखा रानी कविता पाठ करने वाले छात्र/छात्राओं क्रमश प्रथम पुरुस्कार-काजल द्वितीय पुरुस्कार-भावना, तृतीय पुरुस्कार-प्रियांशी, राखी नागर एवं सांत्वना पुरुस्कार केशव, अंजली, सिमरन, गुनगुन को मंच पर आंमत्रण कर सभागार में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथि, महाविद्यालय सचिव, कोषाध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र से सम्मानित कराया तथा अपनी वाणी को विराम देते हुये राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया।
इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, अमित नागर, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 प्रीति रानी सेन, श्रीमती शशी नागर, डॉ0 कोकिल,  इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 रेशा,  महींपाल,  कुशलपाल सिंह,  डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 सूर्य प्रताप सिंह, डॉ0 निशा शर्मा, कु0 नगमा सलमानी, कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 रश्मि शर्मा,  सुशील कुमार,  अखिल कुमार, कार्यालयी स्टॉफ- , अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता,  मुकुल कुमार शर्मा,  बिजेन्द्र सिंह,  रामकिशन, पुस्तकालय स्टॉफ विनीत कुमार,  अंकित कुमार, प्रयोगशाला स्टॉफ- राकेश कुमार, कर्मचारीगण-  रामकुमार शर्मा,  रनवीर सिंह, ज्ञानप्रकाश, कश्यप,  मीनू सिंह,  बिल्लू सिंह,  मोती,  धनेश कुमार,  जगदीश कुमार और कार्यक्रम में  छात्र/छात्राओं उपस्थित रही।