BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई

Vision Live/Greater Noida 
अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई ,जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अवगत भी कराया गया कि  गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का काफी लेनदेन था। बकाया राशि शोध संस्थान पर जो थी, वह जमा कर दी गई है। गुर्जर संस्कृति  शोध संस्थान के सचिव योगेंद्र भाटी एडवोकेट और संस्थान के कोषाध्यक्ष रूपचंद मुनीम ने समस्त कार्यकारिणी को अवगत कराया कि कितना कितना पैसा हमने जमा करवाया है?   गुर्जर संस्कृति  शोध संस्थान के सचिव योगेंद्र भाटी एडवोकेट ने यह भी बताया कि विभिन्न कॉलेजों की जो फर्स्ट क्लास की लड़की व छात्र हैं एक प्रतियोगिता की जाएगी आर्ट एंड कल्चर के द्वारा और कंपटीशन होगा जो भी फर्स्ट आएगा उसको संस्थान की तरफ से सम्मान किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के सचिव एडवोकेट योगेंद्र भाटी,  कोषाध्यक्ष रूपचंद मुनीम, वीरेंद्र डाढा पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य तिलपता, जयकरण, डॉ राजू  नागर ,धर्मेंद्र चंदेल पत्रकार, आदेश भाटी पत्रकार, प्रताप सिंह , वीर सिंह , हातिम भाटी,  देवेंद्र भाटी आदि समस्त कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए जिन्होंने अपने-अपने विचार रखें । कार्यकारिणी सदस्य सुखबीर सिंह आर्य ने बताया क 28 सितंबर-2024 को सदस्यों की आम बैठक होगी, जिसमे संस्थान की प्रगति के बारे में अवगत कराया जाएगा।