Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) विधि विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एलएलएम एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवम् एल एल एम दो वर्षीय (सप्ताहांत पाठ्यक्रम) के नव प्रवेशित छात्रों के लिए एलएलएम दो वर्षीय सप्ताहांत पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी "अभिनंदनम-2024" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा) रविन्द्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती एवम् तथागत भगवान बुद्ध के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ पाठ्यक्रम समन्वयक डा सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा अतिथियों एवम् नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत संबोधन से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर डा तिवारी द्वारा शुभाशीष प्रेरणा प्रेरक शब्दों से छात्रों का अभिनंदन किया गया। डा तिवारी ने कहा कि एलएलएम के छात्र एक विशिष्ट विधिक बौद्धिक संवर्ग के छात्रों के श्रेणी में आते हैं उनको अपने पाठ्यक्रम की गरिमा का ध्यान रखना होता हैं और अपने भविष्य के निमार्ण के साथ ही चरित्र निर्माण समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता हैं। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डा कृष्ण कांत द्विवेदी ने अपने प्रेरणादाई शब्दो के माध्यम से छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया। विभागाध्यक्ष डा रमा शर्मा ने छात्रों को विषयगतगत ज्ञान से साथ ही साथ वायवहारिक ज्ञान के प्रति भी जागरूक रहने की प्रेरणा दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद एवम् सत्र न्यायाधीश श्री अवधेश कुमार पांडेय जी ने भी विधि एवं न्याय के क्षेत्र में कार्य करने वाले न्यायाधीश एवम अधिवक्ताओं के व्यवहारिक समस्यायों के साथ ही न्यायिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी मार्गदशन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एलएलएम की छात्रा आकृति द्वारा किया गया। इस अवसर पर एलएलएम एक वर्षीय पाठ्यक्रम से छात्र आदित्य सहाय को मिस्टर फ्रेशर और छात्रा महिमा को मिस फ्रेशर के रूप में चुना गया तथा एल एल एम दो वर्षीय सप्ताहांत पाठ्यक्रम से संजीव कुमार तिवारी को मिस्टर फ्रेशर और छात्रा ज्योति को मिस फ्रेशर चुना गया। अन्य विभिन्न श्रेणियों में मिस्टर एंड मिस चार्मिंग, मिस्टर एंड मिस फोटोजेनिक, मिस्टर एंड मिस हैंडसम, वेल ड्रेस अप मेल एंड फीमेल आदि श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की गई। कार्यक्रम आयोजनकर्ता एल एल एम दो वर्षीय सप्ताहांत पाठ्यक्रम के छ्त्रगण सुरेंद्र कुमार, विवेक शर्मा, आकांक्षा, श्रेया, अजय प्रकाश आदि रहे। कार्यक्रम के समापन पर छात्र अतुल जैन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।