BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट की फ्रेशर्स पार्टी में झूमें छात्र



बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता के गानों पर झूमे छात्र, मिस्टर और मिस फ्रेशर 2025 चुने गए

      Vision Live / ग्रेटर नोएडा 
रंग, संगीत और उत्साह से सराबोर माहौल के बीच एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य आयोजन हुआ। नए छात्रों के स्वागत के इस अवसर पर पूरा परिसर रंगीन रोशनी, सजावट और संगीत की धुनों से जगमगा उठा।

कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बड़े जोश और गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने नए छात्रों को कॉलेज की परंपराओं, अनुशासन और उपलब्धियों से परिचित कराया।


दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के निदेशक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का सफल संचालन डॉ. डी.सी. अग्रवाल ने ओवरऑल इवेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में किया।


छात्रों ने पेश की रंगारंग प्रस्तुतियां

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान छात्रों ने रैंप वॉक, नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ जैसी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर प्रस्तुति ने नए छात्रों में जोश और आत्मविश्वास भर दिया।


“मिस्टर एवं मिस एक्यूरेट 2025” बने समारोह का मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का सबसे रोमांचक हिस्सा रहा — “मिस्टर एवं मिस एक्यूरेट 2025” प्रतियोगिता। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इसमें अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, संचार कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल में —
डॉ. सुचीता (PGDM), सुश्री श्वेता शर्मा (ABS), डॉ. कविता धवन (B.Tech), डॉ. नेहा (Pharmacy), डॉ. सपना (Law & Polytechnic), श्री संजीव बोस (MBA) और डॉ. रामवीर (B.Tech) शामिल रहे।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल्स, हाजिरजवाबी, टैलेंट प्रदर्शन और प्रश्नोत्तर दौर के आधार पर किया गया।


विभागवार विजेताओं की सूची

विभाग मिस्टर फ्रेशर मिस फ्रेशर
फार्मेसी (Pharmacy) प्रेम अंशिका
एमसीए (MCA) विकास आकांक्षा
बी.टेक (B.Tech) आदित्य शंभवी
लॉ (Law) भरत अंकिता
एमबीए (MBA) अंकित सोनम
पॉलिटेक्निक (Polytechnic) यश आरती
पीजीडीएम (PGDM) लवी तान्या

विजेताओं को निर्णायकों द्वारा ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता ने किया धमाकेदार परफॉर्मेंस

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ में हिट गीत — “राधे राधे”, “नशा रूप तेरा मस्ताना”, “उड़ा गुलाल” और “इश्क वाला” प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया।
उनके गीतों पर विद्यार्थी झूम उठे और पूरा परिसर उत्सव में डूब गया।


संस्थान ने जताया आभार

संस्थान की डायरेक्टर, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने अमित गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन इस समारोह को अविस्मरणीय बना गया। चेयरपर्सन श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि,

“फ्रेशर्स पार्टी केवल स्वागत का अवसर नहीं, बल्कि यह नए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना को विकसित करने का माध्यम है। हमें गर्व है कि एक्यूरेट परिवार एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।”


समापन

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट की फ्रेशर्स पार्टी 2025 केवल मनोरंजन का मंच नहीं रही, बल्कि इसने विद्यार्थियों को नेतृत्व, अभिव्यक्ति और सहभागिता का अवसर भी दिया। कार्यक्रम ने साबित किया कि जब शिक्षा के साथ आनंद और सृजन का संगम होता है, तो सीखने की प्रक्रिया और भी अर्थपूर्ण बन जाती है।