BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मानवता की सेवा में ब्लड डोनेशन कैम्प

Vision Live/Greater Noida 
रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आज 23 अगस्त 2024  को एक रक्तदान शिविर का आयोजन यामाहा मोटर, ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण 73 यूनिट एकत्रित हुई। क्लब अध्यक्ष शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि मानव रक्त किसी फ़ैक्टरी में नहीं बनता है अतः यह अमूल्य है। एक यूनिट ब्लड देने मे से स्वास्थ पर कोई भी गलत प्रभाव नहीं होता है लेकिन आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिये वरदान बन सकता है।आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है। कहते है कि- दीजिए मौक़ा अपने खून को किसी की रगो में बहने का रक्तदान महादान।
क्लब से रो0 ऋषि के अग्रवाल, रो0 निखिल गर्ग, रो0 एम पी सिंह, रो0 रणजीत सिंह, रो0 राहुल शर्मा, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 अजय बंसल, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 सौरभ बंसल, रो0 विनोद कसाना व रो0 के के शर्मा उपस्थित रहे।