BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारत के 26 पदक विजेता में शामिल गौतमबुद्धनगर के डांस खिलाड़ियों की मुख्य भूमिका रही

Vision Live/Greater Noida 
श्रीलंका के कैंडी में स्थित वाईएमबीए हॉल में साउथ एशियन गेम्स सफास 2024 का आयोजन श्रीलंका और साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स के माध्यम से आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के साथ को साउथ एशियन म्यूजिक एण्ड डांस स्पोर्ट्स कप प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सहयोगी

श्रीलंका डांस स्पोर्टस फेडरेशन के द्वारा आयोजित किया गया। साउथ एशियन कप का खिताब दक्षिण एशियाई के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के मध्य श्रीलंका ने दूसरा स्थान, नेपाल ने तीसरा स्थान और भारत के खिलाड़ियों ने बारह स्वर्ण पदक, बारह रजत पदक, दो कांस्य पदक जीतकर भारत ने सर्वोपरि पदकों के साथ प्रथम स्थान पाकर साउथ एशियन कप 2024 का ख़िताब जीतने में कामयाब रहा ।
भारतीय टीम का नेतृत्व डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत व परफोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने किया।  टीम कोच उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर के मोहन अरोरा व टीम मैनेजर महाराष्ट्र निवासी सूरज विलास जाधव ने संभाली जिनकी अगुवाई में भारत ने सर्वोच्च जीत हासिल की।  
इस जीत में भारत के भिन्न 2 राज्यो के जिला डांस खिलाड़ियों ने मुख्य भूमिका निभाकर अपने क्षेत्र के साथ भारत का नाम रोशन किया । भारत के 26 पदक विजेता में शामिल हमारे जिला गौतम बुद्ध नगर के डांस खिलाड़ियों की मुख्य भूमिका रही।   नाम इस प्रकार है।   
टीना सोम (अमेटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा ) ने रजत पदक, प्रियांशी चौधरी ( महामाया बालिका इंटर कालेज) ने रजत पदक,   सरान्या विशाल ( दिल्ली पब्लिक स्कूल के पी 5 ) ने स्वर्ण पदक, ईशानवी सिंह ( दिल्ली पब्लिक स्कूल के पी 5)  ने रजत पदक, ऐशना गुप्ता ( दिल्ली पब्लिक  स्कूल के पी 5 ) ने रजत पदक, श्रेयांशी सिंह ( सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ), ने स्वर्ण पदक, तनुश्री ( रायन इंटर नेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा) ने रजत पदक, शनाया  सिंह ( दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा ) ने रजत पदक, ग्रेटर नॉएडा की नैंसी प्रसाद ( लेडी श्रीराम कॉलेज ) ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत टीम को साउथ एशियन कप जीतने में मुख्य निभाई।  
विजेता खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए अतिथि के रूप में श्रीलंका से सुसानथा गुणवर्धन ( पैरादेनिया विश्वविद्यालय कैंडी श्रीलंका के सह निर्देशक व प्रोफेसर श्रीलंका महासंघ के अध्यक्ष),  भूटान से Tsherinng Gyeltshen ( अध्यक्ष साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ), भारत से अर्पण सिंह ( महासचिव साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ) पाकिस्तान से एम आर जे बी सेना नाइक ( उपाध्यक्ष साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ) श्री लंका एसोशिएशन के  उपस्थित रहे जिन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया । अगले वर्ष से शुरू होने वाली एशियन म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स सीरीज के लिए भारतीय टीम के सभी विजेता डांस खिलाड़ियों का चयन हो गया है । इस बड़ी उपलब्धि के लिए विजेताओं के माता पिता, शिक्षको को परफोर्मिंग आर्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमलेश पटेल,  नेशनल म्यूजिक यूनिट के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उत्तर प्रदेश संघ के मुख्य सदस्य सीमा गर्ग, सोनू राणा व गौतम बुद्ध नगर संघ के मुख्य सदस्य गौरी शर्मा, सरिता भाटी, सपना यादव, नीतू बंसल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और घोषणा की अगस्त माह के अंत अयोध्या में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता भारतीय टीम का सम्मान किया जायेगा ।