Vision Live/Greater Noida
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की एक बैठक ग्राम तिलपता में प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य के निवास पर हुई। इसमें एक कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं विचार मंथन 1 जुलाई 2024 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रफी मार्ग दिल्ली में रखा गया जिसमें गुर्जर समाज के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित आईएएस, आईपीएस 2023 18 प्रतिभाशाली बेटे बेटियों का सम्मान किया जाएगा और 2024 में गुर्जर समाज के नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री गणों का भी स्वागत होगा । कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं विचार मंथन की जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने "विजन लाइव" को बताया कि सम्मान समारोह एवं विचार मंथन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार होंगे । जबकि विशिष्ट अतिथि श्रीमती रक्षा निखिल खडसे , रामवीर सिंह बिधूड़ी ,कंवर सिंह, चंदन चौहान, चौधरी इकरा हसन, सुरेंद्र नागर, गुलाम अली खटाना, बंशीलाल गुर्जर अन्य मंत्रीगण रहेंगे। समाज के लोगों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस अवसर बैठक में पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, सिंह राज , प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ,सुदेश प्रधान, दुष्यंत, रामकुमार पहलवान ,डीएसपी जयपाल सिंह ,जितेंद्र आर्य ,रामकेश चपराना आदि पदाधिकारीगण शामिल रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों को आने के लिए अपील करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुर्जर समाज का हक मिलना चाहिए जो कि वर्तमान में नहीं मिल रहा है। जबकि गुर्जर समाज ने देश की आजादी से लेकर आज तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।