जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा आज दनकौर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
Vision Live/Dankaur
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह व सहायक प्रभारी अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है ताकि अधिक से अधिक मतदातागण जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर दिशा चौधरी एवं शबनम अधाना एवं उनकी टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर के प्रवक्ता राजेश खन्ना एवं भूपेन्द्र सिंह के सहयोग से दनकौर नगर पंचायत क्षेत्र में संस्थान के सभी प्रवक्ताओं, परिसर में स्थित BRC केन्द्र के समस्त स्टाफ़, उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ़, डीएलएड प्रशिक्षु और आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा मतदाता शपथ दिलाई गयी एवं दनकौर नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में " युवा तुम हो देश की शान, जागो उठो करो मतदान" एवं "हर वोटर की उँगली पर जब 26 अप्रैल को होगा यह निशान, तभी बनेगा हमारा लोकतंत्र महान" के नारे लगाकर सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। आयोजित रैली में प्रशिक्षुओं द्वारा सांकेतिक वोटर स्याही का प्रयोग कर लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया।