BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के एम0बी0बी0एस0 प्रथम बैच के उत्तीर्ण छात्रों की इन्टर्नशिप

Vision Live/Greater Noida 
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के एम0बी0बी0एस0 प्रथम बैच के उत्तीर्ण छात्रों की इन्टर्नशिप के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय सेना के ले0 जनरल अरिंदम चटर्जी, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) एवं कम्पनी कमाण्डेन्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं डाक्टर्स फॉर यू के अध्यक्ष डा0 रजत जैन विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं निदेशक डा0 ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव एवं संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। ले0 जनरल अरिंदम चटर्जी ने कहा कि इन्टर्नशित मेडिकल छात्रों को डाक्टर बनाने की प्रक्रिया का अहम भाग है। इन्टर्नशिप के दौरान मेडिकल छात्र अपने अनुभवी शिक्षकों के निर्देशन में अपनी पढाई को डाक्टर बनने की प्रक्रिया में अपनाता है जिससे मरीजों को उसकी पढाई का लाभ मिल सके। अपने शिक्षकों के सानिध्य में छात्र ऐसी बाते भी जानते हैं जिसके बारे में उन्होंने न पढा व देखा। निदेशक ब्रिगेडियर गुप्ता ने सभी इन्टर्न छात्रों को उनके भावी जीवन व डाक्टर बनने की शुरूआत की शुभकामनाएं दी। संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने कार्यक्रम में संस्थान के सभी संकाय सदस्यों व स्टॉफ को एम0बी0बी0एस0 के प्रथम बैच के पास होने पर बधाई दी और छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने सभी इन्टर्न छात्रों को उनके कामयाब डाक्टर बनने के सपने के साथ कल से समय पर अस्पताल में अपने-अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डा0 रंजना वर्मा, डा0 मनीषा सिंह,  डा0 भारती भण्डारी, चिकित्सा अधीक्षक डा बृज मोहन, डा0 अनुराग भार्गव, डा0 शिवानी कल्हन, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डा0 नीतू भदौरिया आदि संकाय सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।