BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को न किया जाए कार्यमुक्त : जिला निर्वाचन अधिकारी


Vision Live/Greater Noida 
      जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि संज्ञान में लाया गया है कि जनपद में स्थापित भारत सरकार/राज्य सरकार एवं अन्य संस्थानों के कार्यालयों में कार्यरत कतिपय अधिकारियों/ कर्मचारियों का स्थानांतरण होने के फलस्वरूप उन्हें कार्यमुक्त किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है, जिनकी ड्यूटी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत लगायी गयी तथा लगायी जा सकती है को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त कार्यालयाध्यक्ष के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रकिया पूर्ण रूप से समाप्त होने तक ऐसे किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को जनपद से कार्यमुक्त न किया जाय, ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के कार्य प्रभावित न हो।