BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीडी गोयका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा का शैक्षिक भ्रमण


Vision Live/Greater Noida 

  जी डी  गोएंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के  कक्षा तीन, चार और पाँच के छात्रों को विज्ञान केंद्र, रेल संग्रहालय  और विकास विश्रान्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित “अपना घर’ का  शैक्षिक भ्रमण एक रोचक और शिक्षाप्रद अनुभव प्राप्त हुआ I  जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और उनके अनुप्रयोगों से जुड़ी ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिला । शैक्षिक भ्रमणों का उद्देश्य यह है कि छात्र अपने पाठ्यक्रमों से अलग होकर एक नए और रोचक शिक्षार्थी स्थल में शिक्षा  प्रदान कर सके  । रेल संग्रहालय शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को रेलवे के इतिहास, रेलवे ट्रैक तकनीक, चलती ट्रेनों की प्रक्रिया, सुरक्षा उपाय और रेलवे इंजन और कोचों के मेकेनिज्म को समझने का अवसर मिला I विकास विश्रान्ति की अपना स्कूल नामक संस्था द्वारा विभिन्न केन्द्रों के द्वारा  बच्चों की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही हैI छात्रों ने  बेसहारा और असहाय लोगों के प्रति संवेदना और प्रेम व्यक्त करते हुए बच्चों ने विभिन्न  वस्तुएँ जैसे - खाने का सामान, कपड़े ,पुस्तकें तथा कुछ ज़रूरत की वस्तुएँ वितरित की I

बच्चों को  कुछ समय वहाँ के बच्चों के साथ समय बिताने और सिखाने का मौका मिला  I  इस प्रकार के भ्रमण द्वारा बच्चों में  जरूरतमंद तथा असहाय लोगो के प्रति प्रेम और समाज सेवा की भावना जागृत करना था I इस सार्थक अनुभव के माध्यम से अपने जीवन में  एक बेहतर इंसान बनाने में सक्षम होंगेI