पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में सूरजपुर व्यापार मंडल ने किया बाजार बंद, निकाला कैंडल मार्च
- शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ उठी कठोर कार्रवाई की मांग
मौहम्मद इल्यास - "दनकौरी"/सूरजपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे हिंदू नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को सूरजपुर में व्यापारियों ने अपना व्यापार पूर्णतः बंद कर गहरा रोष व्यक्त किया। सूरजपुर आर्य समाज मंदिर से एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया, जो मुख्य बाजार, सूरजपुर चौकी, पेट्रोल पंप से यू-टर्न लेकर वापस आर्य समाज मंदिर पर समापन हुआ।
मार्च के दौरान सैकड़ों व्यापारियों और नागरिकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में सूरजपुर के प्रमुख व्यापारी नेता, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
व्यापार मंडल संरक्षक डॉ. धनीराम देवधर ने कहा, "जो लोग निहत्थे निर्दोषों की हत्या करते हैं, उनकी सजा सिर्फ मौत होनी चाहिए। देश को अब आतंकवादियों के खिलाफ और अधिक कठोर कदम उठाने चाहिए।"
व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा, "धर्म पूछकर हत्या करना एक क्रूर मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे लोगों और उनके समर्थकों के लिए मौत से कम कोई सजा स्वीकार्य नहीं होगी। भारत अब और सहन नहीं करेगा।"
व्यापार मंडल महामंत्री कर्मवीर आर्य ने कहा, "ऐसे दरिंदों को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को सबक मिल सके कि निर्दोषों पर अत्याचार का अंजाम क्या होता है।"
व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मण सिंघल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हिंदुस्तान में हिंदुओं की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।"
भाजपा जिला मंत्री सतपाल शर्मा एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा, "आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। धर्म के आधार पर हत्याएँ सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।"
आर्य समाज मंदिर के महामंत्री पंडित धर्मवीर आर्य ने कहा, "धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले न तो किसी धर्म के हैं और न मानवता के। हिंदू समाज को अब जागरूक होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी।"
शिव मंदिर सेवा समिति के संरक्षक भूदेव शर्मा ने कहा, "अब समय आ गया है कि आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ जन-आंदोलन छेड़ा जाए। देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं होगा।"
शिव मंदिर सेवा समिति के महामंत्री ओमवीर बैसला ने कहा, "हमें संगठित होकर आतंक के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा। अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा।"
हिंदू युवा वाहिनी सूरजपुर के भाई केडी गुर्जर ने कहा, "आज आवश्यकता है कि हम हिंदू समाज को संगठित कर आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सामाजिक बहिष्कार करें।"
हिंदू युवा वाहिनी के नेता अवनीश सक्सेना ने कहा, "देश के गद्दारों को कोई भी रियायत नहीं मिलनी चाहिए। राष्ट्रहित सर्वोपरि है और जो इसके खिलाफ हैं, उनके साथ सख्ती से निपटना चाहिए।"
इस अवसर पर सत्यपाल शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मवीर आर्य, अजब सिंह प्रधान, ओमवीर बैसला, बृजनंद शर्मा, अमित वर्मा, संदीप सिंघल, राजू सिंघल, अभय त्यागी, सोनू भैया, केडी गुर्जर, सुनील शर्मा, सुभाष शर्मा, मंजीत, दीपक, मोहित, आर्यन, सुरेंद्र, नितिन, कुश वर्मा, उज्जवल, व्योम, शिव, तनिश हिंदू, लव वर्मा, रोहित दीक्षित, पवन, मोहित, शिवा बैसला, तुषार गुर्जर, ,रोहित ,मां वैष्णो इलेक्ट्रिकल, महेश इलेक्ट्रिकल,राकेश समेत सैकड़ों व्यापारियों और युवाओं ने भाग लिया।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए संकल्प लिया कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए पूरा समाज एकजुट रहेगा।