Vision Live/ Dankaur
श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, तुलसीनगर ,दनकौर, में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन निशा कसाना, निधि कसाना, निधि यादव और खुशी मेम द्वारा कुशलता से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अचमपाल कसाना एवं यशपाल कसाना द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मां शारदे की वंदना के साथ किया गया।
इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं खुशी मेम, पूनम वरे, निधि यादव, सोफिया, सबनम, अपूर्वा, फिजा, फरीन, आँशु मेम, आशा मेम, आस्था मेम तथा शिक्षक अतुल सर, दीपेश नागर, विनय कसाना, विवेक कसाना, शिवा सर सहित मानसी, वंदना, सोनिया, पुष्पा नागर, चंचल, रजनी, सविता, निशि आदि शिक्षकगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।