विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण लंबे समय से धरना दे रहे किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी एवं सरधना विधायक अतुल प्रधान की मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने अखिलेश यादव को बताया कि भाजपा सरकार के शह पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और प्रशासन किसानों का शोषण कर रहा है तथा तानाशाही और मनमानी करते हुए किसानों का हक मारने का काम कर रहा है। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुनकर उनके हक की इस लड़ाई में उन्हें पूरा सहयोग देने तथा किसानों के शोषण के खिलाफ विधानसभा में आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया तथा साथ ही उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया की समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं होने देगी। किसानों के इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉ0 रुपेश वर्मा, टीकम महाशय, रोहित मत्ते गुर्जर, रामपाल सूबेदार, गबरी मुखिया, सुदेश यादव, अजीपाल, अजब सिंह भाटी, मोहित नागर, सुरेश महाशय, मोहित यादव, प्रशांत भाटी आदि मौजूद रहे।