विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जनपद की इकलौती नगर पालिका परिषद दादरी में चुनावी हलचल तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है ,चुनाव प्रचार पूरी तरह से जोर पकड़ता जा रहा है। दादरी नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अयूब मलिक ने रेलवे रोड स्थित कॉलोनियों व नगर के अन्य वार्डो में सुबह से देर रात तक तूफानी जनसंपर्क किया, जगह जगह उनका फूल मालाओं से स्वागत हुआ। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अयूब मलिक ने कहा कि सर्वसमाज से अपार समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान में समाजवादी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता नगर में जगह जगह बैठक कर मतदाताओं को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर और वरिष्ठ नेता गजराज नागर भी मौजूद रहे।