’’बहन गीता पंडित और तेजपाल भईया की जोडी दादरी में एक बार फिर चलेगी’’ दादरी में तीसरी बार चुनावी बिगुल फूंक गीता पंडित के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर भाजपाईयों ने प्रचंड जीत का संकल्प दिलाया
....................और जब गीता पंडित भावुक हो उठी
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
दादरी में तीसरी बार गीता पंडित ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। गुरूवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर भाजपाईयों ने प्रचंड जीत का संकल्प दिलाया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, एमएलसी शिक्षक खंड श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, नगर निकाय चुनाव जिला संयोजक सेवानंद शर्मा और व्यापार कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय मंत्री अशोक गोयल मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों के तौर पर शामिल हुए। दादरी जीटी रोड पर मुख्य चुनाव कार्यालय का हवन और मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया। इसके बाद परशूराम धर्मशाला में एक सभा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय मंत्री अशोक गोयल ने ’’बहन गीता पंडित और तेजपाल भईया की जोडी दादरी में एक बार फिर चलेगी’’ का नारा देते हुए गीता पंडित और मास्टर तेजपाल नागर के दोनो कार्यकालों की उपलब्धियां गिनवाते हुए पुनः प्रचंड जीत का संकल्प दिलाया। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, एमएलसी शिक्षक खंड श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, नगर निकाय चुनाव जिला संयोजक सेवानंद शर्मा, दादरी मंडल अध्यक्ष सोमेश गुप्ता और नगर पालिका परिषद व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लगातार दो बार नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रहते हुए रिकार्ड तोड विकास कार्य कराए गए हैंं। इस कारण पुनः तीसरी बार गीता पंडित को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है, जनता इस बार भी रिकार्ड तोड जीत दिलाकर भाजपा के सुशासन पर अपनी मुहर लगाएगीं। एमएलसी शिक्षक खंड श्रीचंद शर्मा ने सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व की गैर भाजपा सरकारों में दादरी बदमाशों का गढ का हुआ करता था, गीता पंडित के पति विजय पंडित की हत्या भी जंगलराज का परिणाम रही थी। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई हैं, दादरी में भी अब सब कुछ ठीक है और लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्हांने कहा कि स्व0 विजय पंडित के सपनों को साकार करने के लिए गीता पंडित पुनः तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने कहा कि दोनो पंचवर्षीय योजनाओं में दादरी का विकास कराने में कोई कसर बाकी नही छोडी है और जो भी अधूरे कार्य रहे गए हैं, इस बार फिर पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राज नागर और वेद प्रकाश गुप्ता,ब्रह्म प्रकाश सिंह पाल, राज नागर कमल गर्ग, दिनेश गर्ग,दर्शन गोयल, योगेश वर्मा, समीर भाटिया, बॉबी रावल, संगीता रावल, छोटे लाल रावल, मनीराम गौतम, राकेश प्रधान, विजय गौतम, मनीराम गौतम, किशन गौतम, प्रीति सिंह बघेल, रुस्तम सिंह पाल, वेद प्रकाश शर्मा, विशाल भारद्वाज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
....................और जब गीता पंडित भावुक हो उठी
दादरी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित अचानक उस समय भावुक हो उठी जब परशूराम धर्मशाला में मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था। सभा को एमएलसी शिक्षक खंड श्रीचंद शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि संबोधित कर रहे थे। वक्तव्य में जैसे ही उनके पति स्व0 विजय पंडित का नाम आया वे भावुक हो उठी और आंसू पोंछते हुए कहा कि भाजपा उनकी मां है उनके पति सच्चाई की इस लडाई में शहीद हुए हैं, किंतु कुछ लोग उनके खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं जब कि उनका एक दूसरे प्रत्याशी से किसी भी तरह का कोई लेना देना है, यदि विश्वास न तो हो वह अपने बच्चों की कसम भी खाती हैं। यह बात गीता पंडित ने कुछ समय पहले जब दादरी की सीट ओबीसी के रिजर्व हो गई थी तो कुछ लोगों ने यह बात फैलाई थी, उन्होंने पूर्व में चुनाव लड चुके और फिलहाल सपा के प्रत्याशी अयुब मालिक के गले में माला डाल कर उनका स्वागत किया था।
गीता पंडित ने अांसू पोछते हुए कहा कि वे न तो अयुब मलिक से मिली हैं और न ही इस तरह कोई घटना हुई है, सब उनके राजनीतिक विरोधियों का दुष्प्रचार हैं। इस पर सभा में मौजूद कई महिला कार्यकर्ताओं ने प्रचंड जीत का भरोसा दिलाते हुए उन्हें ढांढस भी बंधाया।