BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ ''सम सेमेस्टर" की शुरुआत

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
नॉलिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में सोमवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के सम सेमेस्टर की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा, डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा० राजकमल उपाध्याय ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर की। संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने बताया कि इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के सभी अध्यापक और उनकी भूमिका व जिम्मेदारियों, कक्षाओं की समय सारिणी, कालिज की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना है। इस अवसर पर उन्होनें विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए कॉलेज से उत्तीर्ण छात्राओं की उपल्बधियों व कॉलेज के शैक्षणिक कीर्तिमानों के बारे मे जानकारी दी और साथ ही साथ ऐड-आन कोर्स, आत्म अनुशासन, सेल्फ मोटिवेशन, वर्तमान क्षमता, इंटरैक्टिव शिक्षा शास्त्र, परफार्मेंस एससेसमेंट आदि जैसे प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने की भी सलाह दी। इस अवसर पर कॉलिज के सभी शिक्षकगण, स्टॉफ उपस्थित रहे।