विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
भाजपा छोड़कर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए वीरेंद्र पूनिया को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वीरेंद्र पूनिया को ग्रेटर नोएडा के इस दायित्व के बाबत मनोनयन पत्र राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सौंपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल वाकई किसानों और मजदूरों की आवाज बनकर लगातार संघर्ष कर रही है। यही कारण है कि दूसरे दलों से लोगों का मोहभंग हो रहा है राष्ट्रीय लोक दल की ओर तेजी से खींचे चले आ रहे हैं। हाल ही में भाजपा छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए वीरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय लोकदल वाकई मजबूत होगी। नवनियुक्त राष्ट्रीय लोक दल के ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने का काम राष्ट्रीय लोक दल कर रही है राष्ट्रीय लोकदल की इस नीति से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को बाय-बाय कहते हुए किसान और मजदूरों के हाथो की
लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में कूद गए है। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में और आला पदाधिकारियों के निर्देशन में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए किसानों और मजदूरों के आंखों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, हरवीर तालान, गजेन्द्र सिंह अत्री, जुगेंद्र तालान आदि अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।