BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसानों के द्वारा 16 दिन से चल रहे धरने का समर्थन किया


विजन लाइव / मेरठ 
ग्राम चुड़ियाला मार्ग पर चल रहे हाईवे के पांचवें चरण के निर्माण कार्य पर उतार-चढ़ाव का मार्ग बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के प्रदेश प्रभारी पहलवान मुनींद्र गुर्जर एव मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी के नेतृत्व में धरना स्थल पर हजारों पदाधिकारियों ने पहुंचकर किसानों के द्वारा 16 दिन से चल रहे धरने का समर्थन किया, साथ मे महापंचायत का आयोजन भी किया गया जिसमें 14 किलोमीटर लंबे खरखोदा Mohuddenpur मार्ग से होकर गुजरने वाले 2 नेशनल हाईवे गुजर रहे हैं जिसमें वर्तमान हाईवे से उतार-चढ़ाव मिलना क्षेत्र की जरूरत और विकास कार्य को समग्र बनाने में कारगर होगा।  आज की महापंचायत के  मुख्य अतिथि  अनीस गाजी राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर  मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर काठी खेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष देव नागर, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक  मोर्चा साकिब सईद,  प्रदेश संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदीप गुर्जर, प्रदेश महासचिव गजेंद्र मुद्गल, इरफान कारी प्रदेश सचिव, आशीष प्रजापति प्रदेश सचिव, संजीव राणा  प्रदेश सचिव, सुनील गुर्जर  कार्यकारिणी सदस्य पश्चिमी, सचिन गुर्जर  मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल युवा, गुड्डू गुर्जर, रवि प्रधान जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद खड़खड़ी, जिला प्रभारी गजेंद्र प्रधान चुड़ियाला ,जिला प्रभारी युवा नरेश सेन चुड़ियाला, रिंकेश गुर्जर जिला प्रभारी हापुड़ युवा, कोषाध्यक्ष धन वीर गुर्जर,  ईश्वर गुर्जर ग्राम सभा अध्यक्ष चुड़ियाला, मोनू प्रधान चिरोड़ी,  प्रमोद शाह, निर्देश बैसला, पप्पू प्रधान धनतला , सह मीडिया प्रभारी मेरठ पंकज प्रधान, मंडल उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी, दिनेश प्रधान मंडल महासचिव, जिला प्रभारी मेरठ आनंद विकल, जिला प्रभारी युवा मेरठ सुमित विकल, जिला सचिव गाजियाबाद मदन शर्मा चुड़ियाला , मोहित बैसला आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।