विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेनो साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी यू0 पी0 सीडा द्वारा उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल को प्रदान की गयी। व्यापार मंडल के महामंत्री सौरभ बंसल ने यू0 पी0 सीडा के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उद्यमियों के सहयोग से जल्द ही पार्क को विकसित कर उसमें वृक्षारोपण किया जायेगा।उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनोज गर्ग ने साइट 4 में आयोजित बैठक में पार्क के रखरखाव की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि पार्क को रामलीला कमेटी व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जल्द ही पूर्ण रूप से घूमने योग्य बनाया जायेगा। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने व्यापार मंडल को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, बिजेंद्र आर्य, जी पी गोस्वामी, सुनील प्रधान, अनिल कसाना, गजेंद्र सिंह व राहुल नंबरदार उपस्थित रहे।