BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

GBU एच आर कॉन्क्लेव :---- गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में "एचआर कॉन्क्लेव" का आयोजन

विजन लाइव/ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
एच आर कॉन्क्लेव  का थीम-  चेंजिंग एच आर लैंडस्केप रोल्स एंड रिस्पॉन्सिबलिट इन न्यू नोर्मल था। इस परिचर्चा का उद्देश छात्रों को आज के परिवेश में मानव संसाधन के क्षेत्र में करियर संभावनाओं एवम चुनौतियों से अवगत कराना था। इस परिचर्चा में  कॉरपोरेट जगत के शीर्ष वक्ताओं को आमंत्रित किया गया, श्री अजय कु. साहू, फंक्शनल हेड-एचआर, एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज, 
 फरहत उमर- प्रेसिडेंट/ग्लोबल सीएचआरओ, मैनकाइंड फार्मा,  सिद्धार्थ गांगुली सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- ह्यूमन रिसोर्सेज-बेनेट कोलमेन एंड कंपनी लिमिटेड,श्री. कुणाल कीर्ति, हेड-एचआर टेनेको इंडिया और श्री मोहित माथुर वीपी- हेड एचआर एनएसडीसी ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर माननीय कुलपति प्रो आर.के सिन्हा ने उच्च शिक्षा एवम विश्वविधालय में मानव संसाधन के महत्व  पर अपने विचार साझा किए एवम  परिचर्चा मे शामिल सभी कॉरपोरेट पैनलिस्ट का स्वागत किया। डॉ इंदू उप्रेती डीन पी एंड आर ने भी अपने विचार साझा किए और सभी वक्ताओं का स्वागत किया। परिचर्चा में कारपोरेट पैनलिस्ट ने  मानव संसाधन के क्षेत्र में  कोविड के बाद के परिवेश में आप कार्यस्थल में कर्मचारी संबंधों और संघर्ष के समाधान को कैसे संभालते हैं, मानव विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ अपने अनुभव पर चर्चा की। आप अपने संगठन के भीतर एचआर कार्यक्रमों की सफलता को कैसे मापते हैं एवम आप कार्यस्थल में विविधता और समावेशन पर अपने विचार साझा किए और यह कैसे संगठनात्मक संस्कृति को प्रभावित करता है और संगठन के समग्र लक्ष्यों के साथ एचआर रणनीतियों को संरेखित करने के लिए  अन्य विभागों और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ कैसे काम करते हैं पर अपने विचार साझा किए। इस परिचर्चा का संचालन डॉ. वर्षा दीक्षित एच ओ डी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने किया। इस एच आर कॉन्क्लेव का आयोजन बी 3 गैलेक्सी एवं गोटेजू के सहयोग से किया गया,  बी 3 गैलेक्सी के संस्थापक  अजय प्रसाद और श्री आकर्षण श्रीवास्तव सीईओ गोटेजू भी उपस्थित रहे।
डॉ विनय कुमार लिटोरिया, निदेशक कॉरपोरेट रिलेशंस ने धन्यवाद ज्ञापन में सभी आमंत्रित वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में 150 छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया, कार्यक्रम में डॉ शुभोजित बनर्जी, डॉ कविता सिंह, प्रो श्वेता आनंद, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ अजय कंसल, डॉ अमित अवस्थी,डॉ राकेश  श्रीवास्तव ,डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया, डॉ ओम प्रकाश, डॉ नवीन कुमार डॉ सतीश कुमार एवम अन्य फैकल्टी सदस्य  मोजूद रहे।