विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर कानपुर देहात के मडोली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में कब्जे की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम, कानूनगो, लेखपालों की टीम, एसओ रूरा और पुलिस बल द्वारा जिस प्रकार से कृष्ण गोपाल दिक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित और बेटी शिवा उर्फ नेहा दिक्षित को प्रताड़ित कर मां_ बेटी प्रमिला व नेहा की जिंदा जलकर जघन्य हत्या कर दी गई है। उसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला मुख्यालय सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर पर धरना/प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने घटना की घोर निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपति लोगों की सरकार है, इसका गरीब,मध्यमवर्ग, महिलाओं,युवाओं, किसानों से कोई नाता नहीं है । जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा एवं संगठन प्रभारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष रामकुमार तवर, जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बॉबी प्रधान, जिला महासचिव योगेश शर्मा, जिला महासचिव सर्वेश शर्मा, जिला महासचिव कपिल भाटी, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष नितेश शर्मा, बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष तरुण चौधरी एडवोकेट, सीपी सिंह ,महिला जिला अध्यक्ष राधा रानी ,महिला उपाध्यक्ष इमराना सैफी ,sc-st जिला अध्यक्ष धर्म सिंह बाल्मीकि, पीसीसी सदस्य रिजवान, जिला सचिव विक्की गौतम ,जिला सचिव राजेश यादव, अभिषेक शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।