विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दिनांक 09,02,2023 द्वारा 109 पथ विक्रेताओं के वेंडिंग जोन में दुकान ड्रा के माध्यम से आवंटन किया गया है, जिससे पटरी दुकानदारों में खुशी का माहौल है। इस वेंडिंग जोन की मांग लगातार स्ट्रीट वेंडर्स वेलफेयर एसोसिएशन वर्ष 2016 से मांग करती आ रही है , जिस क्रम में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका संख्या 32235/2016,53236/2016,9666/2019 योजित कर आदेश किया गया था। जिसके अनुपालन मे आज पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रेता विनियम अधिनियम 2014 के तहत पटरी दुकानदारों को सम्मान से जीविका कमाने का अधिकार प्राप्त हुआ है।
इस मौक़े पर उमेश राणा ,दिलीप पासवान ,अरुण कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र, इकरामुद्दीन, अनेक सिंह, गुरबचन और अन्य लोगों को लाभ मिला है।