विजन लाइव/ दनकौर
धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में भट्टा पारसौल उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। निशुल्क नेत्र शिविर में कुल 50 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई जब कि 16 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। रोटेरियन विजय शर्मा President व अतुल जैन Cashier Rotary Club Green Gr.Noida ने फीता काट कर कैम्प का शुभारम्म किया।।श्री बाके बिहारी हासिपटल सिलारपुर रोड दनकौर की निशुलक मेडीकल टीम डा. मुसाहिद, डा. राहुल, नीरज व सुरेश ने O.P.D. मे सहयोग किया और रविनदर कुमार डीओ ने भी आखे चैक की । OPD मे सहयोग कर्ताओ को प्रमाणपत्र से समानित किया गया ।
मा0फतह चनद शर्मा सचिव, मा0 देवीराम, गौरी दत्त शर्मा , ठाकुर टेक चन्द्र, पडित शम्भू दयाल शर्मा व अन्य अतिथिगण शामिल हुये । धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि अगला निशुल्क नेत्र शिविर 13 मार्च-2023 को फिर आयोजित किया जाएगा।